सउदी, मुंबई, पंजाब से आने वालों की कंट्रोल रूम में मिल रही सूचना
कोरोना वायरस को रोकने के लिए कलक्ट्रेट में प्रशासन की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम में गांव के जागरूक लोग सूचना देने में पीछे नहीं हैं। मंगलवार को अलग-अलग गांवों के ग्रामीण और ग्राम प्रधान सउदी,मुंबई,पंजाब से आने वालों की सूचना कंट्रोल में दर्ज कराई। इसके अलावा वाहन के परमिशन के लिए भी लोग कंट्रोल रूम से जानकारी ले रहे हैं।
कलक्ट्रेट भवन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोमवार को कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। एसडीएम राजीव रत्न सिंह के नेतृत्व में शिफ्टवार 24 घंटे के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को दोपहर एक बजे तक एसडीएम के अलावा अन्य तीन कर्मचारी एक मीटर की दूरी बना कर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान कुछ और कर्मचारी आ गए। तब तक एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरूप्रसाद कंट्रोल रूम में पहुंच गए। बाहर कर्मचारियों को देख कर चेतावनी दी और कहा कि जिसकी ड्यूटी लगाई गई है,वहीं यहां एक मीटर की दूरी बना कर रहें।
मंगलवार को सुबह से दोपहर में आठ लोगों के बाहर से आने की सूचना ग्रामीणों के साथ ही ग्राम प्रधानों ने दर्ज कराई। कंट्रोल रूम के अनुसार लालगंज तहसील और सदर तहसील के एक-एक गांव में दो लोगों के दुबई से गांव में आए हैं। इसके अलावा मुंबई से पांच और पंजाब से एक व्यक्ति के आने की सूचना मिली।
कंट्रोल रूम प्रभारी एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने बताया कि बाहर से आने वालों की सूचना मिलते ही संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को नोट कराया जा रहा है। वे अपने स्तर से लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच करा रहे हैं।