घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर चार घायल
पवई थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे घर में घुस गया। घर में बैठे चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को डॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पवई थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय इसराइल पुत्र सलील घर में पत्नी 60 वर्षीय अमीना, दो वर्षीया गुड़िया पुत्री जानअली व एक रिश्तेदार के साथ घर में बैठा हुआ था। इसी बीच एक ट्रैक्टर मिल्कीपुर से मित्तुपुर की ओर आ रहा था। सड़क पर खड़ी बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे इसराइल के घर में घुस गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से सभी लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पवई में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन घायलों को जौनपुर जनपद के शाहगंज में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने इसराइल व गुड़िया की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दोनों की हालत चिंता जनक बनी है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। मैके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर को बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया।