हादसा: स्वेटर बुनने वाली सलाई मासूम के गले में घुसी, मौत
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के लोनहा गांव में सोमवार की शाम घर पर खेलते समय एक मासूम के गले में स्वेटर बुनने की सलाई घुसने से उसकी मौत हो गयी।
लोनहा निवासी पतई का चार वर्षीय बेटा अश्वनी सोमवार की शाम घर की छत पर खेल रहा था। उसने हाथ में स्वेटर बुनने की सलाई ले रखी थी। अचानक वह गिर पड़ा और सलाई अश्वनी के गले में घुसकर आरपार हो गई। परिजन आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गए, जहां चिकित्सकों नें हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यहां पहुँचने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। अश्वनी अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।